Posts

मिलावट का ज़माना है😭

Image
मिलावट का ज़माना है 1. जीरा (Cumin seeds) ✨जीरे की परख करने के ल‍िए थोड़ा सा जीरा हाथ में लीजि‍ए और दोनों हथेल‍ियों के बीच रगड़‍िए। अगर हथेली में रंग छूटे तो समझ जाइए क‍ि जीरा म‍िलावटी है क्‍योंक‍ि जीरा रंग नही छोड़ता। 2. हींग (Hing) ✨हींग की गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए। अगर घोल दूध‍िया रंग का हो जाए तो समझ‍िए क‍ि हींग असली है। दूसरा तरीका है हींग का एक टुकड़ा जीभ पर रखें अगर हींग असली होगी तो कड़वापन या चरपराहट का अहसास होगा। 3. लाल मि‍र्च पाउडर (Red chilli powder) ✨लाल म‍िर्च पाउडर में सबसे ज्‍यादा म‍िलावट की जाती है। इसकी जांच करने के ल‍िए पाउडर को पानी में डालिए, अगर रंग पानी में घुले और बुरादा जैसा तैरने लगे तो मान ल‍ीज‍िए की म‍िर्च पाउडर नकली है। 4. सौंफ और धन‍िया (Fennel & Coriander) ✨इन द‍िनों मार्केट में ऐसी सौंफ और धन‍िया म‍िलता है जिस पर हरे रंग की पॉल‍िश होती है ये नकली पदार्थ होते हैं, इसकी जांच करने के ल‍िए धन‍िए में आयोडीन म‍िलाएं, अगर रंग काला हो जाए तो समझ जाइए क‍ि धन‍िया नकली है। 5. काली म‍िर्च (Black pepper) ✨काली म‍िर्च पपीते के बीज जैसी ही द‍िखत

शिक्षकों के लिए मजेदार सवाल जो छात्रों की सोच को जागृत करें

Image
मैथ की टीचर ने एक बच्चे से सवाल पूछा:- "मान लो तुम्हारी भैंस ने दूध नही दिया और तुम्हे घर आए मेहमानों को चाय पिलानी है तो क्या करोगे??😃 बच्चा बोला:- जी बजार से दूध ले आऊंगा।।"😻 टीचर(मुस्कुराते हुए):- "वैरी गुड,, अच्छा मान लो घर की भैंस का दूध पड़ता है 42 रुपये किलो और बजार से मिलता है, 52.50 रुपये किलो,,  तुमने दूध लिया डेढ़ पाव और दूध वाले ने उसमें 65 ग्राम पानी मिला रखा था,, तो बताओ तुम्हे कुल कितना नुक्सान हुआ??" 🤔🤔 _जवाब ना देने पर टीचर ने उस बच्चे को धूप में मुर्गा बना दिया।।🫤🫤 अब टीचर ने दूसरे छात्र गिरधारी के लौंडे से भी वही सवाल पूछा।।🌝 गिरधारी का लौंडा बोला:- "जी अपने ताऊ के घर से दूध ले आऊंगा।।"😁 टीचर बोली:- "मान लो उनके घर दूध नही है तो??"🤔 गिरधारी का लौंडा बोला:- "जी अपने मासी के घर से दूध ले आऊंगा।।" टीचर बोली:- "मान लो उनके घर दूध नही है तो??"🤔 गिरधारी का लौंडा:- "जी पड़ोस वाली आंटी से दूध मांग लूंगा।।"🍼 *टीचर चिढ़ कर बोली:- *"अगर उनके घर भी दूध ना मिला तो??"😡 गिरधारी का लौंडा बोला

पति-पत्नी के बीच हंसी-मजाक कैसे बढ़ाएं || घर में शांति बनाए रखने के उपाय

Image
पति:- अजी सुनती हो? पत्नी:- नहीं, मैं तो जनम की बहरी हूँ... बोलो? पति:- मैंने ऐसा कब कहा? पत्नी:- तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो।  पति:- अरी भाग्यवान!! पत्नी:- सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ । पति:- एक कप चाय मिलेगी? पत्नी:- एक कप क्यों?  लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ? मैं क्या चाय बना के नहीं देती ? पति:- अरे यार कभी तो सीधे मुह बात... पत्नी:- बस .... आगे मत बोलना, नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना। मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है, यही कहना चाहते हो ना? पति:- हे भगवान! पत्नी:- हाँ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय। मै चली नहाने और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी। बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं। पति:- अरे ये सब क्या बोलती हो? पत्नी:- क्यों झूठ बोल दिया क्या?  मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको? पति:- अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ? पत्नी:- अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो?  मैं तो चुप थी। बोलना किसने शुरू किया?  बताओ...? पति:- अरे मैंने तो एक कप

Kodak Story || एक महान कैमरा कंपनी का पतन और दिवालिया होने की कहानी!

Image
कोडक कंपनी याद है? 1997 में, कोडक के पास लगभग 160,000 कर्मचारी थे। और दुनिया की लगभग 85% फोटोग्राफी कोडक कैमरों से की जाती थी। पिछले कुछ सालों में मोबाइल कैमरों के उदय के साथ कोडक कैमरा कंपनी मार्केट से बाहर हो गई है। यहाँ तक कि कोडक पूरी तरह से दिवालिया हो गई और उसके सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। उसी समय कई और मशहूर कंपनियों को अपने आप को रोकना पड़ा। जैसे HMT (घड़ी) BAJAJ (स्कूटर) DYANORA (TV) MURPHY (रेडियो) NOKIA (मोबाइल) RAJDOOT (बाइक) AMBASSADOR (कार) उपरोक्त कंपनियों में से किसी की भी गुणवत्ता खराब नहीं थी। फिर भी ये कंपनियाँ बाहर क्यों हो गईं? क्योंकि वे समय के साथ खुद को बदल नहीं पाईं। वर्तमान क्षण में खड़े होकर आप शायद यह भी न सोचें कि अगले 10 सालों में दुनिया कितनी बदल सकती है!  और आज की 70%-90% नौकरियाँ अगले 10 सालों में पूरी तरह से खत्म हो जाएँगी। हम धीरे-धीरे "चौथी औद्योगिक क्रांति" के दौर में प्रवेश कर रहे हैं। आज की मशहूर कंपनियों को देखिए- UBER सिर्फ़ एक सॉफ्टवेयर का नाम है। नहीं, उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। फिर भी आज दुनिया की सबसे बड़ी टैक्स

😡पत्नी का गुस्सा पति का प्यार❣️

Image
#एक पति ने अपने गुस्सैल पत्नी से तंग आकर उसे कीलों से भरा एक थैला देते हुए कहा ,"तुम्हें जितनी बार क्रोध आए तुम थैले से एक कील निकाल कर बाड़े में ठोंक देना !" पत्नी को अगले दिन जैसे ही क्रोध आया उसने एक कील बाड़े की दीवार पर ठोंक दी। यह प्रक्रिया वह लगातार करती रही। धीरे धीरे उसकी समझ में आने लगा कि कील ठोंकने की व्यर्थ मेहनत करने से अच्छा तो अपने क्रोध पर नियंत्रण करना है और क्रमशः कील ठोंकने की उसकी संख्या कम होती गई। एक दिन ऐसा भी आया कि पत्नी ने दिन में एक भी कील नहीं ठोंकी। उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई। वे बहुत प्रसन्न हुए और कहा, "जिस दिन तुम्हें लगे कि तुम एक बार भी क्रोधित नहीं हुई, ठोंकी हुई कीलों में से एक कील निकाल लेना।" पत्नी ऐसा ही करने लगी। एक दिन ऐसा भी आया कि बाड़े में एक भी कील नहीं बची। उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई। पति उस पत्नी को बाड़े में लेकर गए और कीलों के छेद दिखाते हुए पूछा, "क्या तुम ये छेद भर सकती हो?" पत्नी ने कहा, "नहीं जी" पति ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा,"अब समझी, क्रोध में तुम्हारे द्